माउन्ट आबू ट्रैकिंग टूरिज्म

एडवेंचर टूरिज्म का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए माउन्ट आबू की ऊँची ऊँची पहाड़ियां और घने पेड़ों से घिरे जंगल एक उपयुक्त जगह है | यहाँ पर बहुत से ऐसे ट्रैकिंग पॉइंट है जहां पर आप ट्रैकिंग कर सकते है और अपने एडवेंचर के शौक को पूरा कर सकते है | माउन्ट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जहाँ की प्राकृतिक सौंदर्यता को देखकर पर्यटक इस और खीचें चले आते है | ट्रैकिंग टूर से आप अपने आराम क्षेत्र से निकलकर कुछ रोमांचकारी सफर का आनंद लेते है | ऐसे में आप माउन्ट आबू के  कुछ ऐसी अनुछुए पहलुओं का देख पाते है जिन्हे सामान्य यात्रा में देखना संभव नहीं हो पाता है | 

इन ट्रैकिंग यात्रा के दौरान अनूठे प्राकृतिक नज़ारों के साथ कुछ अनुछुए गांव और ग्रामीण परिवेश को करीब से जानने का मौका मिलता है | इसके अलावा आप कुछ ऐसे ट्रैकिंग टूर पर भी जा सकते है जो की वन्य जीव अभ्यराण्य  से होकर गुजरते है ऐसे में आप वन्य जीवों को भी देख पाते है | माउन्ट आबू के लिए बहुत से ट्रैकिंग पैकेज है जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक कर सकते है और अपने ट्रैकिंग के अनुभव को यादगार बना सकते है | यकीन मानिये ये आपके ट्रैकिंग सफर आपको जिंदगी भर याद रहेंगे | तो आइये जानते है माउन्ट आबू के कुछ बेहतरीन ट्रैकिंग टूर के बारे में – 

मिनी नक्की लेक 

ट्रैकिंग के लिए आप मिनी नक्की लेक ट्रैकिंग टूर को चुन सकते है | 4 घंटे के इस छोटे ट्रैकिंग टूर की शुरुआत आप ट्रेवर टैंक से कर सकते है | ट्रेवर टैंक एक तालाब है और यहाँ पर आप मगरमच्छो को देख सकते है | इसके बाद हरे भरे जंगलों के बीच से होते हुए प्राकृतिक नजारो का आनंद लेते हुए वन्यजीवों और रंग बिरंगे पक्षियों को देखते हुए आप नक्की झील तक पहुंचकर अपने इस खूबसूरत ट्रैकिंग टूर का समापन कर सकते है | 

फीस – 470 

यात्रा समय – 4 घंटे 

टूर टाइप – ग्रुप टूर 

टूर कम्पनी – थ्रिलोफिलिआ 

एम्बार्क फूल डे  ट्रैकिंग टूर

एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह टूर परफेक्ट है इसमें थोड़ी टफ ट्रैकिंग है लेकिन आप इस ट्रैकिंग टूर को अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते है | ट्रैकिंग के दौरान आप साइट सीइंग का आनंद ले सकते है | यह ट्रैकिंग टूर आपके लिए ना भूलने वाला अनुभव साबित होगा | इस टूर की शुरआत अर्ली मॉर्निंग होती है | और दोपहर तक आप ट्रैकिंग के अंतिम पड़ाव तक पहुंचते है | 

फीस -1200 

यात्रा समय – पूरा दिन 

टूर  टाइप – ग्रुप टूर 

टूर कंपनी – थ्रिलोफिलिआ 

टाइगर पाथ मांउट आबू 

यह ट्रैकिंग टूर शुरू होता है माउन्ट आबू की सेंट मार्या स्कूल से | इस ट्रकिंग टूर में आप प्राकृतिक सीनरी का आनंद लेते हुए देख सकते है कुछ जंगली जानवरों को भी | यहाँ की शांति में आप अपने को अलग ही माहौल में अनुभव करेंगे | अगर आप भाग्यशाली है तो यहाँ आप बहुत से जंगली जानवरों को देख पाएंगे | इस ट्रैकिंग टूर के लिए भी पूरा दिन का समय लगेगा | आप अपने इस यादगार ट्रैकिंग टूर को अपने दोस्तों और [परिवार के लोगों के साथ मिलकर कर सकते है | 

फीस – 1000 

यात्रा का समय – पूरा दिन 

टूर टाइप – ग्रुप टूर 

टूर कम्पनी – थ्रिलोफिलिआ 

ट्रैकिंग के अलावा अन्य एडवेंचर 

कैम्पिंग 

माउन्ट आबू में आप ट्रैकिंग के साथ ही कैंपिंग का मज़ा भी ले सकते है | माउन्ट आबू में बहुत से ग्रुप है जो ट्रैकिंग के साथ ही कैम्पिंग भी कराते है | कैम्पिंग में आप चाहे तो अकेले जा सकते है या आप अपने पार्टनर या फैमिली के साथ भी जा सकते है | कैम्पिंग का पैकेज 1500 रूपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है | यहाँ पर आपको एक पर्सनल टेंट मिलता है जिसमें साफ़ बेड मिलते है | यहाँ पर रात को मनोरंजन के लिए कईसांस्कृतिक प्रोग्राम होते है और इसके अलावा बॉन फायर का भी इंतज़ाम होता है | 

रॉक क्लाइम्बिंग 

एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए रॉक क्लाइम्बिंग करना खासा आकर्षण का एडवेंचर है | इसमें थोड़ा खतरा तो होता है लेकिन इसे पूरी सुरक्षा के साथ किया जाये तो यह आपको रोमाचिंत कर देता है | माउन्ट आबू अरावली की ऊँची ऊँची पहाड़ियों से घिरा हुआ है | यहाँ की पहाड़ियों पर रॉक क्लाइम्बिंग करना काफी मजेदार है | बहुत से एडवेंचर ग्रुप यहाँ पर आपको सभी सुरक्षा उपकरणों की मदद से रॉक क्लाइम्बिंग करवाते है |

माउन्ट आबू में दर्शनीय स्थल 

माउन्ट आबू में एडवेंचर टूरिज्म के अलावा आप यहाँ नक्की झील में बोटिंग का मज़ा ले सकते है और वहां पर पास ही स्थित बाजार से शॉपिंग भी कर सकते है | यहाँ के सनसेट पॉइंट से सूर्यास्त का नजारा देखना आपके लिए एक रोचक अनुभव होगा | इनके अलावा यहाँ पर संगमरमर के पत्थरों पर नायब नक्काशी के लिए मशहूर देलवाड़ा के जैन मंदिर जा सकते है | यहाँ पर 5 मंदिर है जहाँ के अलग अलग भवनों की अलग अलग खासियत है | यहाँ पर आप अरावली परतमाला के सबसे ऊँचे गुरु शिखर पर्वत से माउन्ट आबू का अद्भुत व्यू देख सकते है | पर्यवरण प्रेमियों के लिए यहाँ पर घूमने के लिए वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है जहा पर कई प्रजाति के पेड़ पौधे है साथ ही सूंदर पक्षियो और वन्य जीवों को भी देख सकते है और उनकी फोटो ले सकते है | 

माउंट आबू की यात्रा 

माउन्ट आबू के लिए आप चाहे तो बस, कार, ट्रैन द्वारा यात्रा कर सकते है या फिर फ्लाइट से भी माउन्ट आबू पहुंच सकते है | यहाँ पर सबसे निकट उदयपुर हवाई अड्डा है जो की माउन्ट आबू से लगभग 180 किलोमीटर की दुरी पर है |  इसके अलावा अहमदाबाद हवाई अड्डा 220 किलोमीटर से अधिक दुरी पर स्थित है | यहाँ  पहुंचने के बाद आप टैक्सी बुक करके माउन्ट आबू जा सकते है |  

निष्कर्ष –

माउन्ट आबू में ट्रैकिंग का अनुभव आपको यादगार रहेगा यहाँ का मौसम बहुत ही अच्छा रहता है और आपको यहाँ की शांति के बीच हरे भरे जंगलों में घूमना पसंद आएगा | ट्रैकिंग के लिए यहाँ पर बहुत से रस्ते है और आपके ट्रैकिंग टूर गाइड आपको सही रास्ते से होकर आपको नियत स्थान तक लेकर जाते है | बीच रस्ते में आने वाले जगहों के बारे में भी वे आपको बताते है और वहां की खासियतों से भी आपका परिचय करवाते है | ट्रैकिंग के लिए माउन्ट आबू आने वाले पर्यटकों के लिए बहुत सी टूरिस्ट पैलेस है जहाँ पर जाकर आप अपने इस टूर को और भी बेहतरीन बना सकते है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *