सनसेट पॉइंट माउन्ट आबू

अगर आपने माउन्ट आबू घूमने का प्लान बनाया है तो उसमें सनसेट पॉइंट को जरूर शामिल करें नहीं तो आपका यह ट्रिप अधूरा ही रह जायेगा | सनसेट पॉइंट माउन्ट आबू का प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते है और सूर्यास्त के प्राकृतिक नज़ारे को अपनी यादों में लेकर जाते है | जीवन की भागदौड़ से दूर दूर तक फैले हरे भरे पेड़ों से लदे अरावली के पहाड़, शानदार मौसम सूर्यास्त को और भी खूबसूरत बना देता है | खासकर प्रकृति प्रेमी इसका आनंद लेने सूर्यास्त के समय से बहुत पहले पहुंच जाते है और इस प्राकृतिक नज़ारे के होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है | 

किसी भी खूबसूरत जगह पर घूमने का आनंद तब और भी अधिक हो जाता है जब वहां का मौसम अच्छा हो | माउन्ट आबू का मौसम हमेशा ही अच्छा रहता है और सनसेट पॉइंट में आप यहाँ के मौसम में घूमने को एन्जॉय कर सकते है | यहाँ आने वाले पर्यटक बेलीज वॉक पास में टट्टू की सवारी का आनंद ले सकते है | यहाँ आने वाले पर्यटकों और बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है | यहाँ पर सूर्यास्त के मनमोहक नज़ारे के साथ ही आप अस्थायी दुकानों से संगमरमर और चन्दन की मूर्तियों,  लकड़ी के खिलोने खरीद सकते है | 

माउन्ट आबू का प्रसिद्ध सनसेट पॉइंट नक्की झील से 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | यह सनसेट पॉइंट रोड के अंतिम में स्थित है| यहाँ पर पहुंचने के लिए आप मोटरबाइक या टैक्सी से जा सकते है | यहाँ हमेशा पर्यटकों की अच्छी संख्या रहती है इसलिए अपने मनपसंद पॉइंट से सनसेट का नजारा देखने के लिए समय से पहले पहुंच जाएँ | जल्दी पहुंचकर आप वहां घूम सकते है और अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते है | अपने साथ कैमरा जरूर लेकर जाएँ जिससे अपने उन यादगार पलों को हमेशा के लिए अपने साथ ले जाएँ | यहाँ पर फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छे अच्छे पॉइंट है जहाँ से आप खूबसूरत नज़ारे को अपने कैमरे में कैद कर सकते है | 

mount abu camping

सनसेट पॉइंट घूमने का सही समय 

सनसेट पॉइंट घूमने के लिए आप सुबह से शाम तक कभी भी जा सकते है | लेकिन इस खूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है इसलिए आप सूर्यास्त से कम से कम 1 से 2 घंटे पहले पहुंचे जिससे अधिक भीड़ होने से पहले ही आप अपनी जगह सुनिश्चित कर सकें और इस ना भूलने वाले यादगार अनुभव को बड़े आराम से देख सकें | 


सनसेट पॉइंट पर ध्यान रखी जाने वाली बातें

  • रास्ते के लिए आप अपने साथ पानी की बोतल ले जा सकते है | 
  • यहाँ बड़ी संख्या में बंदर रहते है इसलिए अपने साथ ले जा रहे सामान का ध्यान रखे और सावधान रहे | 
  • यहाँ के खूबसूरत नज़ारे को कैप्चर करने के लिए अपने साथ कैमरा जरूर लेकर जाएं | 
  • यहाँ पर खाने की बहुत सी स्टॉल मौजूद है जहाँ पर आप यहां के जायकेदार खाने का मजा ले सकते है | 

सनसेट पॉइंट तक कैसे पहुंचे 

सनसेट पॉइंट तक पहुंचने के लिए आप ट्रैकिंग के द्वारा भी सनसेट पॉइंट तक पहुंच सकते है | बीच बीच में रास्ते में आप प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते है | यहाँ के उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलना आपको जरुरी मुश्किल लगेगा लेकिन यहाँ का माहौल आपको जरूर पसंद आएगा | ट्रैकिंग के लिए कई ग्रुप यहाँ पर टूर ऑर्गनाइज करते है | सनसेट पॉइंट रस्ते में आप इन खूबसूरत वादियों की फोटोज भी ले सकते है | 

सनसेट पॉइंट के आस पास पर्यटन स्थल 

माउंट आबू में सनसेट पोइंट के अलावा भी बहुत से  घूमने के प्रशिद्ध स्थान है जहाँ परआप घूमकर अपने वेकेशन का मजा ले सकते है | यहाँ का मौसम हमेशा बहुत ही अच्छा रहता है और यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती आपको जरूर पसंद आएगी | 

देलवाड़ा का जैन मंदिर –  

देलवाड़ा का जैन मंदिर संगमरमर से बना एक बहुत ही सूंदर जैन मंदिर है जहाँ पर बहुत बहुत सी सूंदर सूंदर कलाकृतियां है | यहाँ छत पर नक्काशी बनी हुई है इसके अलावा यहाँ पर भगवन आदिनाथ की मूर्ति की आँख हीरे से बनी हुई है | 

गुरु शिखर पर्वत – 

माउंट आबू में अरावली की सबसे ऊँची पहाड़ियां है और इनके बीच ही बसा है माउन्ट आबू | माउन्ट आबू में आप राजस्थान की सबसे ऊँची पहाड़ी गुरु शिखर पर भी जा सकते है | यहाँ पर हमेशा बहुत ही अच्छा मौसम रहता है और आप महसूस करेंगें की आप बादलों पर खड़े है | यहाँ से आपको माउन्ट आबू का शानदार नजारा दीखता है | 

नक्की लेक –

नक्की लेक माउन्ट आबू का सबसे बड़ा आकर्षण है और इसी आकर्षण के कारण हर साल बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी माउन्ट आबू घूमने आते है | यहाँ पर आप बोटिंग का मज़ा ले सकते है | इसके आलावा आप यहाँ पर घूम सकते है और नक्की लेक के पास के बाजारों से लकड़ी की कलालकृतियाँ, एंटीक आयटम, राजस्थानी कपडे आदि खरीद सकते है | 

वन्य जीव अभ्यराण्य 

माउन्ट आबू में वन्य जीव अभ्यराण्य है जो की वर्ष 1960 से संचालित है | यहाँ पर 250 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पायी जाती है | करीब 288 वर्गकिलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस वन्य क्षेत्र को अभ्यारण्य का दर्जा वर्ष 1970 में मिला था | यहाँ खरगोश, भालू, लक्कड़बग्घा, सियार, कलगी साही और भालू पाए जाते है | अंग्रेजो के शासन काल में वर्ष 1972 तक यहाँ शेर भी देखे गए थे | 

माउंट आबू में लें मजा एडवेंचर टूरिज्म 

माउन्ट आबू में बहुत से ग्रुप है जो  आपको ट्रैकिंग, कैम्पिंग, रॉक क्लाइम्बिंग करवाते है | ट्रैकिंग से आप माउन्ट आबू की अनदेखी जगहों को भी देख पाएंगे जिसे की आम तौर पर आप घूम नहीं सकते है | इसके अलावा आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ कैम्पिंग कर सकते ही जहाँ पर बोन फायर के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठा सकते है | 

निष्कर्ष – 

सनसेट पॉइंट माउन्ट आबू के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है | सनसेट पॉइंट से सनसेट का नजारा आपको खुश कर देगा | माउन्ट आबू में सनसेट पॉइंट के साथ ही आप यहाँ की ओर भी प्रमुख पर्यटन स्थल घूम सकते है | माउन्ट अब के लिए आप बस ट्रैन या फ्लाइट द्वारा पहुंच सकते है | माउन्ट आबू में स्टे के लिए सुख सुविधाओं से युक्त बहुत से होटल है | यहाँ रूककर आप अपने वेकेशन को एन्जॉय कर सकते है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *